सिद्धार्थनगर 28 मार्च 2025
जिलाधिकारी के निर्देश में जिला टास्क फोर्स टीम ने बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू
श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि इस फाइनेंशियल वर्ष में अभियान चलाकर 155 बच्चो को रेस्क्यू कर 105 नियोजकों के विरुद्ध की जा चुकी है कार्यवाही.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स टीम ने जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर 6 नियोजकों अल बैक रेस्टुरेंट, श्याम स्वीट्स एन्ड बेकर्स, ओम स्वीट्स एन्ड फास्टफूड, यश इंटरप्राइजेज डब्लू पी सी, निहाल कम्युनिकेशन, बाला जी स्वीट्स एन्ड बेकर्स को नोटिस जारी किया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि इस फाइनेंशियल वर्ष में अभियान चलाकर 155 बच्चो को रेस्क्यू कर 105 नियोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बाल श्रम के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्ती मण्डल में सिद्धार्थनगर जनपद प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि लगातार बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर नियोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक राम कृपाल शुक्ला, उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, सुनील कुमार,आरक्षी आशुतोष सिंह, मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता शामिल रहे।