सिद्धार्थनगर/ढेबरूआ
दिनांक 27-06-2020
30-30 शीशी नेपाली नाजायज शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन एवं सुनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में ढेबरुआ पुलिस द्वारा आज दिनाक 26. 06.2020 को समय 19. 50 बजे कल्लन डीहवा के पास से 03 अभियुक्तों के कब्जें से 30-30 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
30-30 शीशी कुल 90 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- गणेश कहार पुत्र नीबर गौड़ निवासी कन्दवा, थाना चिल्हिया, सिद्धार्थनगर।
2-संदीप कहार पुत्र स्व. गजाधर निवासी शेषपुर, थाना बृजमनगंज, महराजगंज
3-पवन कुमार पुत्र मथुरा निवासी धनौरा बुजुर्ग, थाना ढेबरुवा, सिद्धार्थनगर।
टीम का विवरण –
1- उपनिरीक्षक महेश सिंह , प्रभारी चौकी बढ़नी, थाना ढेबरुवा सिद्धार्थनगर।
2- हे. का. विजय यादव
3- का. अभय नन्दन
4- का. निशान्त कुमार