Wed. Jan 15th, 2025

टिड्डी दल के हमले में भी पुलिस बल की अग्रणी भूमिका फायर ब्रिगेड के फौहारों से पेड़ो पर छिड़काव करते पुलिस दश्ते

*प्रेस नोट दिनांक 28.06.2020*

टिड्डी दल के हमले में भी पुलिस बल की अग्रणी भूमिका फायर ब्रिगेड के फौहारों से पेड़ो पर छिड़काव करते पुलिस blank blank blankदश्ते

टिड्डी दल के हमले में भी पुलिस विभाग अग्रणी भूमिका निभा रही है । जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ निरंतर भ्रमणशील रहकर लोगो को टिड्डी दल से फसलों के बचाव हेतु उपाय बता रहे हैं और पुलिस फॉयर बिग्रेड द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर टिड्डी दल से बचाव हेतु पेस्टिसाइड कंट्रोल केमिकल दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है । कोरोना फ्रन्ट लाइन वारियर्स के रूप में लोगो का दिल चुकी पुलिस को अब टिड्डी दल हमले में भी फ्रन्ट लाइन वारियर्स के रूप में देखकर जनता मुक्त कण्ठ से सराहना कर रही है ।*

Related Post