महराजगंज/फरेन्दा
30-06-020
टिड्डियों का दल पहुँचने से मची अफरातफरी, अन्नदाता हुए चिँतित
आनन्दनगर, महराजगंज, फरेन्दा समेत अन्य क्षेत्रों में एकाएक पाकिस्तानी टिड्डियों के धावा बोलने से लोगों मे अफरातफरी मच गई वहीं किसान अपनी फसलों के बचाने को लेकर चिंतित दिखे।बताया जाता है कि अभी लोग कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जंग लड ही रहे थे कि पाकिस्तानी टिड्डियों के एकाएक आक्रमण करने से किसानों की किसानी पर ग्रहण लग गया।एक तरफ जहां लोग इन्हें देखने व मोबाईल से बीडीओ बनाने में आतुर रहे वहीं अपने अपने खेतों की फसलों को बचाने के लिए किसानों ने थाली बजाकर, पटाखे फोडकर भगाते रहे।टिड्डियों को भगाने के लिये चारों ओर अफरातफरी रही।बीते रविवार को सोनौली रोड पर आसमान में टिड्डियों का झुंड दिखाई दिया इन्हें देखने के लिए लोग घरों से बाहर आ गए, नजदीक से देखने के लिए छतो पर चढ गए।इनके आक्रामक रुख को देखकर किसान खेतों के बचाव कार्य को लेकर खेत की तरफ भागे और शोर शराबा कर व थाली बचाकर भगाने का काम किया बहुतायत किसान तो अपने फसलों से हाथ धो लिए। लागातार आ रही दैवी आपदा से फरेन्दा, धानी, वृजमनगँज, कोल्हुई, पुरन्दरपुर व भैया के फरेन्दा के किसानों के होश उडे हुए हैं।किसानों ने बताया कि टिड्डियों का दल नेपाल की ओर से आया है।