Wed. Jan 8th, 2025

दिल्ली से आए मां और दो बच्चों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटव,सील हुआ लेहड़ा स्टेशन

महराजगंज/लेहड़ा
01-07-020

दिल्ली से आए मां और दो बच्चों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटव,सील हुआ लेहड़ा स्टेशनblank

महराजगंज विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा बरगाहपुर के लेहरा स्टेशन कस्बा के रहने वाला व्यक्ति दिल्ली से अपने परिवार के साथ घर आया जिसमें मां सहित दो बच्चों की रिपोर्ट बुधवार की रात्रि को कोरोना पॉजिटिव आने से परिवार समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार लेहरा स्टेशन कस्बा में बीते 28 जून को दिल्ली से पति ,पत्नी और दो बच्चों के साथ परिवार आया और जांच का सैम्पल दिल्ली में ही दिया था। जिसकी रिपोर्ट 1 जुलाई की रात्रि पत्नी,और दो बच्चों की पॉजिटिव आई। वही पति की रिपोर्ट निगेटिव आई।
जिले से आई टीम ने मां, और दो बच्चों को अपने साथ ले गयी। और प्रशासन द्वारा 500 मीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे, आप युवा नेता शैलेष गुप्ता,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनरायन यादव, मौजूद रहे।

Related Post