सिद्धार्थनगर 02 जुलाई 2020
सी डी ओ पुलकित गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लापरवाही पुर्बक कार्य करने पर जताया असन्तोष,दायित्यों का सही तरीके से निर्वहन नही कर रहे पदीय जिम्मेदार
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एल0ओ0बी0-1, एल0ओ0बी0-2, एन0ओ0एल0बी0 के सम्बन्ध में अत्यन्त लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है तथा पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अनुपम सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड बढ़नी, प्रतीक कुमार रावत ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड भनवापुर,भानुप्रताप सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड बर्डपुर,विनय सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड डुमरियागंज,महमूद अली ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड खेसरहा, श्री जसवंत यादव ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड खुनियावं, तथा श्री ओमप्रकाश पंकज ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड लोटन से इस संबध में 07 दिनों के भीतर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। समय से सन्तोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर आपके विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी तथा अग्रिम आदेशों तक इनका वेतन अवरूद्ध किया गया है।