Thu. Jan 9th, 2025

जल निकासी समस्या को लेकर कच्ची खुदाई कराकर समस्या को सुव्यवस्थित करवाते नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल

महराजगंज/फरेन्दा-आनन्दनगर

जल निकासी समस्या को लेकर कच्ची खुदाई कराकर समस्या को सुव्यवस्थित करवाते नगर अध्यक्ष राजेश जायसवालblank blank

आज वार्ड नं 3 व वार्ड नं 9 की जल निकासी समस्या को देखते हुए आज नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल खुद उपस्थित होकर पंचायत की छोटी जेसीबी के द्वारा बड़ी नाली से मिलवाने के लिए कच्ची खुदाई करवाकर जल निकासी की सुविधा को सुव्यवस्थित कराते हुए साथ ही साथ वार्ड नं 2 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नाली की सफाई व छिड़काव कराते हुए अध्यक्ष मा.राजेश जायसवाल साथ मे उपस्थित बड़कू चौधरी एवम सभी संम्मानित लोग ।

Related Post