Fri. Jan 10th, 2025

खाद लदा ट्रक पलटा, पांच मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर आनंदनगर, महराजगंज

महराजगंज/आनन्दनगर

खाद लदा ट्रक पलटा, पांच मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर आनंदनगर, महराजगंज blank:
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौलिया में लेहडा – फुलमनहा मार्ग पर शनिवार की दोपहर खाद लदा ट्रक पलट गया । जिससे उसमे पीछे बैठे पांच मजदूर घायल हो गए । वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक यूरिया खाद लादकर लेहडा स्टेशन जा रहा ट्रक अभी फुलमनहा से दुबौलिया गांव के पास ही पहुंचा था कि किसी अन्य वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गई । लोगों की मदद से ट्रक में पीछे फंसे मजदूरों को एक एक कर बाहर निकाला गया । जिसमे चीनक पुत्र भगवती, सुरेश पुत्र गणेश, नरेश व गणेश पुत्रगण घिराऊ व श्यामसुंदर पुत्र नंदू निवासी फुलमनहा घायल हो गए । जिनको प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां चीनक की स्थिति गंभीर देख ग्राम प्रधान अमित पासवान व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बबलू चौरसिया उसे इलाज के लिए सिद्धार्थनगर भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है ।

Related Post