सिद्धार्थनगर/बांसी-06-07-020
एनडीआरएफ की टीम ने एसडीएम बांसी के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौरा
तहसील बांसी जिला सिद्धार्थनगर इस साल के प्रथम मानसून को देखते हुए लोकल प्रशासन ने बाढ़ की तैयारी शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत बाढ़ के दौरान रेस्क्यू या बाढ़ बचाव कार्य करने हेतु एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम को तहसील बांसी के संभावित बाढ़ वाले क्षेत्र में तैनात किया गया है,
एनडीआरएफ टीम बाढ़ के दौरान जरूरी साजो सामान के साथ जैसे मोटर बोट,सुप्रशिक्षित गोताखोर, पैरामेडिक्स व अन्य सभी सामान के साथ तैयारी हालत में तैनात है।
वर्ष 2017 के बाढ़ को ध्यान में रखते हुए जो क्षेत्र अति, संवेदनशील हैं उन क्षेत्रों में एनडीआरएफ के टीम कमांडर गोपी गुप्ता और बांसी तहसील के एसडीएम ने दौरा कर भगवतापुर के लोगों से बातचीत किया तथा बाढ़ के दौरान कोविड-19 महामारी से बचने का जागरूक संदेश भी दिया।