महराजगंज/निपनियां
वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनिया के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा लगाया गया 2000 पेड़
जनपद महराजगंज जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आदेशानुसार आज दिनांक 05/07/2020 को निपनिया ग्राम पंचायत में दो हजार पेड़ लगाए गए जिसमे निपनिया ग्राम पंचायत में निपनिया मेंन सम्पर्क मार्ग तिराहे से सुरु किया गया और एनम सेंटर निपनिया पंचायत भवन निपनिया और प्राथमिक विद्यालय निपनिया में मुख्य मुख्य जगहों पर दो हजार वृक्ष जैसे लिप्ट्स सागौन आंवला सीषम व अर्जुन के पेड़ लगाए गए जिसमे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अकबर व लेखपाल जैनुद्दीन राजू तिवारी पंचायत मित्र (BLO) रामचंदर सदस्य ब्रम्हा पासवान सदस्य व मनरेगा के सात मजदूरों द्वारा लगातार कार्य कर वृक्षारोपण का कार्य आज सम्पन्न हुआ