Thu. Jan 9th, 2025

एन डी आर एफ ने तहसील शोहरतगढ़ के एसडीएम के साथ, बाढ़ से पूर्व तैयारीयो का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
दिनांक-08-07-020

एन डी आर एफ ने तहसील शोहरतगढ़ के एसडीएम के साथ, बाढ़ से पूर्व तैयारीयो का किया निरीक्षणblank blank

जिला सिद्धार्थ नगर मे जिलाधिकारी दीपक मीणा के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है। इस वर्ष के प्रथम मानसून के आगाज को देखते हुए और पिछले वर्षों के बाढ़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है,
जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एनडीआरएफ के टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के अति संवेदनशील एवंम संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज तहसील शोहरतगढ़ का बाढ़ क्षेत्रों का एन डी आर एफ के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं श्री अनिल कुमार एसडीएम ने शोहरतगढ़ के बाढ़ क्षेत्रो -पकड़ी हवा , सेमरी, खैरी शीतल प्रसाद, टिकट, ताल कुंडा निम्न गांव का दौरा किया तथा गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया, और साथ ही साथ कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया , एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा बाढ़ के प्रति जागरूक किया गया।

Related Post