Thu. Jan 9th, 2025

बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर ब्यूरो
दिनांक-08 जुलाई 2020

बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में हुई सम्पन्नblank blank

बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ प्रतिनिधि अनिल चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने बार्डर एरिया में आने वाली दो विधानसभा के पूर्व में स्वीकृत/प्रस्ताव के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बार्डर एरिया के गांवों को सड़कों से जुड़ा होना चाहिए। बार्डर एरिया के गांवों में कराये गये कार्यो का जियो टैगिंग कराने तथा शिलापट लगवाने का निर्देश दिया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने यह भी अवगत कराया कि बार्डर डेवलपमेन्ट का प्रस्ताव भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रस्ताव प्रेषित किये जाए, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों में प्राथमिकता दी जाये। बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत स्कूल की बाउन्ड्री, स्कूलों में फर्नीचर आदि प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल को आश्वस्त कराया कि आपके निर्देशानुसार सभी कार्य समय से पूर्ण कराया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी0एफ0ओ0 आकाशदीप बधावन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ दिलीप कुमार सिंह, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, लो0नि0वि0(प्र0ख0), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञान प्रकाश, सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे।

Related Post