Sun. Jan 5th, 2025

25,000/- का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर ब्यूरो
दिनांक-09.07.2020

*25,000/- का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तारblank*

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चल रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.07.2020 को इटवा थाना के मफरूर व 25,000 के ईनामी अभियुक्त त्रिवेणी तिवारी पुत्र अक्षयवर तिवारी ग्राम अनुवापार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

ज्ञातव्य है कि मु0अ0सं0 25/19 धारा 419,420,467,468,471 भादवि दिनांक 13.03.2019 को खण्ड शिक्षा अधिकारी खुनियांव जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अभियुक्त त्रिवेणी तिवारी पुत्र अक्षयवर तिवारी ग्राम अनुवापार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के विरूद्ध गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर प्राथमिक विद्यालय बरगदवा खुनियांव में सहायक अध्यापक के रूप में नौकरी करने के संदर्भ में पंजीकृत कराया गया था। विवेचना से भी इस तथ्य की पुष्टि पायी गयी । अभियुक्त त्रिवेणी तिवारी की गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारंट, धारा 82 द0प्र0सं0 की उद्घोषणा समेत धारा 83 द0प्र0सं0 के तहत् उसके सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही भी की गई परन्तु अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो पायी व वह बादस्तूर फरार रहा । अभियुक्त त्रिवेणी तिवारी की गिरफ्तारी हेतु थाना इटवा द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 25,000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*

01. सत्येन्द्र कुंवर, प्रभारी
निरीक्षक थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. उ0नि0 रमाशंकर तिवारी, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।

03. आरक्षी संदीप यादव, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

04. आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post