अयोध्या/कोरोना अपडेट
दिनांक-11-07-020
अयोध्या में एक साथ मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव
5 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 157
अयोध्या। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शनिवार को एक बार फिर एक साथ 40 लोग कोरोना पाजिटिव आये हैं, जिससे एक्टिव केस की
संख्या बढ़कर अब 157 हो गई है।
यश पेपर मिल के 21 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
शाहपुर मीठीया का 01
शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी का 01
अयोध्या धाम के शास्त्री नगर का 01
शहर के साहबगंज का 01
कुशवाहा दर्शन नगर का 01
अयोध्या के हिंदूधाम का 01
मिल्कीपुर के पलिया माफी के
04
मया ब्लॉक के अमरी रउआ चांदपुर का 01
मसौधा के हाजी सिंहपुर का 01
मसौधा का 01
खानपुर के 02
शिवदासपुर का 01
शहर के दालमंडी का 01
सआदतगंज के बढ़ई का पूरवा का 01
और पूरा ब्लॉक के भोज का पुरवा का 01 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला है।