Wed. Jan 15th, 2025

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में अभूतपूर्व घटनाआईएएस प्रोन्नत हो गए थे, अनुरोध करके पीसीएस में वापस हुए।

लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में अभूतपूर्व घटनाआईएएस प्रोन्नत हो गए थे, अनुरोध करके पीसीएस में वापस हुए।

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में अभूतपूर्व घटना तरक्की पाकर आईएएस संवर्ग पाने वाले अफसर ने कहा कि वह पीसीएस ही बने रहना चाहते हैं लिहाजा उन्हें आईएएस में दी गई प्रोन्नति निरस्त की जाए.
अधिकारी के अनुरोध पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ( DOPT ) ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए उनकी तरक्की स्थगित कर दी है.
उत्तर प्रदेश कैडर के राकेश वर्मा अब पीसीएस अधिकारी बने रहेंगे.वर्मा को प्रोन्नति के उपरांत आईएएस का 2013 बैच अलॉट किया गया था.
हालांकि नब्बे के दशक में और उसके पहले भी कई ऐसे अफसर रहे हैं जिन्होंने आईएएस में जाने से मना कर दिया था लेकिन यह पहली बार हुआ है जब प्रोन्नति के बाद कोई अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा ( कार्यकारी ) में वापस हुआ है.

Related Post