Sun. Jan 5th, 2025

लाँकडाउन से सडको पर पसरा सन्नाटा, लोग घरो में रहने को हुए मजबूर

महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक-11-07-020

लाँकडाउन से सडको पर पसरा सन्नाटा, लोग घरो में रहने को हुए मजबूरblank

महराजगंज/आनन्दनगर बीती रात से लाँकडाउन लगते ही सडको पर पसरा सन्नाटा ,दुकाने रही पूर्णतया बंद है जिससे लोग परेशान दिखे।सडको पर आवागमन न होने से शहर और देहात सब जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व में लगे लाँकडाउन से इस बार का लाँकडाउन का असर ज्यादा दिख रहा है । लेकिन आज 11जुलाई से शुरू हुए लाँकडाउन में लोग शासन प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रहे हैं। यहाँ तक कि बढते हुए कोरोना सँक्रमण को देखते हुए/ लाँकडाउन के लगते ही एक फिर लोग सकते में आ गए हैं।गली,मुहल्ला ,चौराहा सब तरफ सन्नाटा होने से सडकें वीरान लग रही हैं । जैसे लाँकडाउन लगने की खबर लोगों के जेहन में पहुंची कि पहले की आर्थिक तंगी याद आने लगी ।अभी पहले के लगे लाँकडाउन से टूट चुके लोगों का घाव भरा नहीं कि दुबारा से लाँकडाउन लग जाने से गांव या शहर के लोग कुछ सहम से गए हैं। दूध,सब्जी, फल बेचने वाले लोग अपने सामानों को लेकर चिंतित है । लोगों का कहना पूर्व मे लगे लाँकडाउन से अबकी बार का लाँकडाउन अलग है। सडको की रौनक गायब हो गई है। घरों में कैद रहे लोग अब पूरी तरह से टूट चुके हैं। शासन के लोग लाँकडाउन का शत- प्रतिशत पालन करवाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे सडके वीरान हैं। बाजार न खुलने से आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी लोग नही कर पा रहे हैं।
आम लोगों भी लॉकडाउन का पूरी तरह सहयोग कर शासन प्रशासन का मदद करने में पीछे नहीं है।

Related Post