बढ़नी सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने तहसील के अर्न्तगत विभिन्न बाढ प्रभावित गांवों का किया दौरा।
शोहरतगढ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने तहसील के अर्न्तगत घोरही, बूढ़ी राप्ती, और बानगंगा नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित बढनी ब्लाक के तालकुंडा ग्राम सभा के गोनहा,केलटलिया, गडरखा का कौववा टोला, जलापुरवा टोला ,मटियार उर्फ भुतहवा, खैरी शीतल प्रसाद के टीकर, करौता, चिरहगना, नकोलडीह, मुरव्वनडीह, पन्नापुर व खैरी टोले, तौहलिहवा प्रतापपुर, कचरिहवा, बाला नगर, लालपुर टोले, खैरी उर्फ झुगहवा, और तिरछहवा, टोले, बसहिया, के धनौरा, रामगढ, नौवडिहवा, व महदेईया, टोला जैसे 17 बाढ प्रभावित गांवों का किया दौड़ा। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि घोरही, बूढ़ी राप्ती व बानगंगा इन नदियों के बाढ का पानी के चपेट में सभी गाँव आते हैं।जिसमें जन-धन की क्षति होती हैं, और अन्य भयावह महामारी बीमारी भी पैदा होती है। जिसके खौफ के साये में जनता जी रहीं हैं, इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकों माक्स भेंट कर कोरोना महामारी व बाढ़ से संबंधित बचाव के लिए जागरुक किया।तथा कहा कि लोकप्रिय जिलाधिकारी जी से मिलकर उनकों अवगत कराएंगे की नदियों के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे की अविलंब नदियों के कटान को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए। जनता खौफ के साये में जी रहीं हैं। इस सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय, एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री शिवशक्ति शर्मा, अनिल अग्रहरि, अभिलाष मिश्रा,विश कुमार मिश्रा, घरबरन यादव आदि लोग मौजूद थे।