Wed. Jan 15th, 2025

एसडीएम ने नउवा बाबा कुटी पर हो रहे कटान का किया निरीक्षण

गोला/गोरखपुर

एसडीएम ने नउवा बाबा कुटी पर हो रहे कटान का किया निरीक्षणblank

गोरखपुर गोला क्षेत्र के रकौली ग्राम सभा अंतर्गत टोला कोहना मे सरयूं तट पर स्थित नउवा बाबा कुटी पर हो रहे नदी के कटान का निरीक्षण करने एसडीएम गोला राजेन्द्र बहादुर अपने स्टेनो अनूप सिंह के साथ पहुचे ।वहां नदी द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया और बाढ़ विभाग के अधिकारियों से भी बात किया ।बताते चलें कि विगत दिनों बाढ़ विभाग के अवर अभियंता द्वारा नउवा बाबा कुटी पर हो रहे नदी द्वारा कटान का निरीक्षण किया गया था।रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर एसडीएम गोला कुटी पर पहूँच कर हो रहे कटान को देखा और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को आदेशित किया कि अभी बोल्डर नही पड़ सकता तत्काल में पेड़ की डाल को कटवाकर रस्से से बांध कर कटान स्थल पर डलवा दे।उसके ऊपर बालू भरी बोरी भर कर उसमें डाले ।जिससे तत्काल राहत मिल सके।नदी में आई बाढ़ के घटने पर ही हो रहे कटान रोकने की ब्यवस्था बाढ़ खण्ड विभाग द्वारा सम्पन्न होगा।

Related Post