लखनऊ-
*कोरोना वायरस के सम्बंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस-*
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 2083 नए पॉज़िटिव केस-
प्रदेश में अब तक 1046 लोगों की कोरोना से मौत हुई है-
15723 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में रख कर ईलाज किया जा रहा है-
4123 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है-
प्रदेश में कल 48086 सैम्पलों का टेस्ट किया गया-
प्रदेश में अब तक 13 लाख 25 हज़ार 327 सैम्पल टेस्ट किये गए-
आरोग्य सेतु एप से 2 लाख 66 हज़ार 785 लोगों को एलर्ट जारी हुए, जिन को कॉल भी की गई-
आज रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इण्डिया ने मातृत्व मृत्यु दर के आँकड़े जारी किए गए हैं-
2016 से 2018 के आँकड़े जारी हुए हैं-
आँकड़ा पहले यूपी में प्रतिलाख मातृत्व दर 216 था जो अब 197 हो गया है-
एनसीआर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, झाँसी में संक्रमण बढ़ रहा है-
मुख्यमंत्री जी ने चिंता ज़ाहिर की है ।
नियंत्रण करने के लिए प्लान तैयार करें-
मास्क नहीं लगाने पर 500 का जुर्माना होगा-
घर का बना मास्क इस्तेमाल करें-
दुपट्टा, गमछा, रूमाल से नाक मुंह ढकें-
लखनऊ से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट