Sun. Feb 2nd, 2025

कल राजधानी लखनऊ में लोक भवन के सामने दो महिलाओं ने किया था आत्मदाह ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ-
ब्रेकिंग न्यूज़ 18-07-020

कल राजधानी लखनऊ में लोक भवन के सामने दो महिलाओं ने किया था आत्मदाह ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

आज रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त एवम संयुक्त पुलिस आयुक्त ला एंड आर्डर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

CP प्रेस कॉन्फ्रेंस : कल हुई लोक भवन पर आत्मदाह की घटना में पता चला है कि यह एक आपराधिक साजिश के अनुसार किया गया था।

जिसमें कुछ लोगों ने महिलाओं को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हमने एमआईएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित 4 पर के खिलाफ FIR दर्ज की है।

लोकभवन गेट नंबर 3 पर अमेठी की महिलाओं ने किया था कल आत्मदाह।

सुरक्षा में कल देखने को मिली बड़ी चूक।

CP लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह का मामला
ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड।
चौकी इंचार्ज समेत 1 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सस्पेंड
हज़रतगंज के लोकभवन के सामने कल महिला ने खुद को लगाई थी आग

दो पक्षो मे हुआ था 9 मई को अमेठी के जामो थाना अंतर्गत नाली का विवाद।

दोनो पक्षो की तरफ से दी गयी तहरीर।

मेडिकल मे आयी थी गंभीर चोटें महिलाओं को।

आज हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे हुई सुरक्षा में चूक।

वहीं एसपी अमेठी ख्याति गर्ग और डीएम अरुण कुमार ने दिया था घटना पर संयुक्त बयान ।

इस मामले मे अमेठी के जामो थाना प्रभारी हल्का प्रभारी और दो बीटा आरक्षी को किया गया निलंबित ।

पूरे मामले मे थाने की भूमिका संदिग्ध जांच के हुए आदेश।

Related Post

You Missed