Fri. Mar 7th, 2025

ए एन एम के पति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के चिकित्सकों एवम चिकित्सा कर्मियों में व्याप्त हुआ भय का माहौल

महराजगंज/फरेन्दा

ए एन एम के पति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के चिकित्सकों एवम चिकित्सा कर्मियों में व्याप्त हुआ भय का माहौलblankblank blank

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा जनपद महराजगंज में ए एन एम के पति का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा के चिकित्सकों एवम चिकित्सा कर्मियों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया, अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल ने तत्काल पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सफाई करवाकर सैनिटाइज करवाया है।

Related Post

You Missed