लखनऊ: 21 जुलाई, 2020
उत्तरप्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने स्व0 लालजी टण्डन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ: 21 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवम बरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टण्डन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 लालजी टण्डन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने तथा लखनऊ में उन्होंने अनेक विकास कार्यों को कराया। उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था। राज्यपाल ने कहा कि बरिष्ठ बीजेपी नेता एवम मध्यप्रदेश के राज्यपाल रह चुके लालजी टण्डन के निधन से राजनीतिक जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है।
राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने आज उनके त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज स्थित आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय लालजी टण्डन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ से विरेंद्र कुमार की रिपोर्ट—-
पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0
ओ0पी0राय/राजभवन (208/112)