Fri. Jan 31st, 2025

उत्तरप्रदेश में कोरोना का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, गुरुवार को 2529 नए मामले आये

ब्रेकिंग न्यूज़/कोरोना उत्तरप्रदेश लखनऊ-24-07-2020

उत्तरप्रदेश में कोरोना का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, गुरुवार को 2529 नए मामले आयेblank

लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 2529 नए मामले सामने आए. एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना का नया एपिसेंटर बनती जा रही है.

गुरुवार को लखनऊ में 307 नए केस आए,

जबकि झांसी में 185,
कानपुर में 182,
प्रयागराज में 126
गाजियाबाद में 115 नए केस आए.

उत्तर प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 35 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1298 है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार से अधिक है, जिसमें अकेले लखनऊ में 3 हजार से अधिक एक्टिव केस है. लखनऊ में अब तक 1864 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
लखनऊ में कोरोना नियमों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है. लखनऊ में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन का दावा है कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के बाद केस बढ़े हैं।

पिछले हफ्ते मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश की राजधानी में 80 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

लखनऊ जिला प्रशासन ने पिछले सोमवार को चार पुलिस थानों- सरोजनी नगर, आशियाना, गाजीपुर और इंदिरानगर में 24 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है

शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा ही. यानी लखनऊ के सर्वाधिक केस मिलने वाले इन चार इलाकों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—

Related Post