Fri. Mar 28th, 2025

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना संक्रमित होने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विज सिंह ने कसा तंज,कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा

ब्रेकिंग न्यूज़/मध्यप्रदेश
दिनाँक-25-07-220

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना संक्रमित होने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विज सिंह ने कसा तंज,कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा

लखनऊ से राजन पाण्डेय की रिपोर्ट–blank

मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा, मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने  ऐसा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन आप पर कैसे करते।

चिरायु अस्पताल में भर्ती दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलते ही सीएम आवास पर एक एंबुलेंस पहुंच गई है। सीएम ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं कोविड-19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं। कोरोना के मरीज को जिद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारंटीन में ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जाएंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के जरा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें।’

बता दें कि, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।’

Related Post