Fri. Jan 10th, 2025

उप-जिलाधिकारी फरेन्दा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आपातकालीन बैठक कर निम्नलिखित गाइड लाइन के अंतर्गत दुकान खोलने का किया निर्णय

ब्रेकिंग न्यूज़/जनपद महराजगंज
फरेन्दा- दिनाँक-27-07-020

उप-जिलाधिकारी फरेन्दा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आपातकालीन बैठक कर निम्नलिखित गाइड लाइन के अंतर्गत दुकान खोलने का किया निर्णयblank blank

जनपद महराजगंज में कोरोना वायरस के दृष्टिगत- आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर फरेन्दा तहसील के उप-जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में आज तहसील कार्यालय में आपात- कालीन बैठक आहूत कर दिनांक 29-07-2020 से समय प्रातः 07:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक सब्जी,फल, किराना रक्षाबंधन व दवा की दुकान (10:00 बजे से 05:00 बजे ) तक ही खुलेंगी।

1-सब्जी की दुकान दुर्गामंदिर से रतन वाटिका मैरेज हाल तक सोशल डिस्टेनसिंग के साथ 5 मीटर की दूरी का पालन करते हुए।

2-फल की दुकान मिल गेट से विष्णु मंदिर तक सोशल डिस्टेनसिंग के साथ 5 मीटर की दूरी का पालन करते हुए।

3-रक्षाबंधन,किराना व मिठाई अपनी अपनी जगह पर ही खुलेंगी व अन्य सभी दुकाने बन्द करने का निर्णय लिया गया ।

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्र,थानाध्यक्ष मनीष सिंह, स्वर्णकार कल्याण समिति के अध्यक्ष आनद वर्मा,अरुण जायसवाल, सभासद ध्रुव वर्मा,विमल अग्रहरी,मंजुला अग्रहरी,सभासद नन्दू पासवान, महेश लोहिया,प्रिंस जायसवाल, रवि श्रीवास्तव ,पूर्व सभासद- कृष्ण कुमार वर्मा, एवम उपस्थित सभी सम्मानित लोग।

Related Post