Sat. Jan 4th, 2025

स्टार हास्पिटल में हुआ 100 कोरोना संदिग्धों का निशुल्क जाँच 13 लोग मिले कोरोना संक्रमित

महराजगंज/आनन्दनगर
दिनाँक-27-07-020

स्टार हास्पिटल में हुआ 100 कोरोना संदिग्धों का निशुल्क जाँच 13 लोग मिले कोरोना संक्रमितblank blank

महराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर डाक्टर सहित स्वास्थ कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे के लिए सीएचसी बनकटी को सील कर दिया गया। जिसके बाद सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज व सीएचसी बनकटी के अधीक्षक डाक्टर हीरालाल के आदेशानुसार कोविड-19 की जांच स्टार हास्पिटल आनंदनगर पर निशुल्क की गयी । स्टार हास्पिटल की प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया सुबह से जांच के लिए लगभग 120 लोगों ने पहले से नंबर लगवाया था उसके बाद दिन में 12 बजे के बाद जांच शुरू की गई। 100 लोगों की जांच के उपरांत 13 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या मेंं लोग कोरोना वायरस की जांच के लिए पहूँचे। पाजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन रहा है।
स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क जांच के लिए एक दिन पहले से ही लोगों को दूरभाष के द्वारा सूचित किया गया था। प्राप्त सूचना के बाद से 100 लोग जांच कराएं। जिसमें 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Related Post