ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 28-07-2020
थाना भवानीगंज पुलिस ने सम्बंधित अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराअंतर्गत भेजा जेल
थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 104/2020 धारा 363/366/188 भादवि० व 03 महामारी अधिनियम, 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम से संबंधित अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया ।
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश के अनुपालन में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28.07.2020 को रवींद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दिनांक 25.07.2020 को पंजीकृत मु०अ०सं० 104/2020 धारा 363/366/188 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र खेली उर्फ मोहम्मद हसन निवासी ग्राम भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को उप निरीक्षक वकील यादव मय हमराह आरक्षी मुन्ना लाल यादव, आरक्षी विवेक सिंह व म0 आरक्षी अलका राय द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया एवं उक्त अभियोग से संबंधित अपहृता को बरामद कर उसके माता-पिता को सुपूर्द कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. मुस्तकीम पुत्र खेली उर्फ मोहम्मद हसन ग्राम भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
01. उ0नि0 वकील यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. आरक्षी विवेक सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी मुन्नालाल यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. महिला आरक्षी अलका राय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।