जनपद-महराजगंज/लेहड़ा मंदिर
दिनाँक-28-07-020
लेहड़ा मंदिर में कोरोना संक्रमित पाये जाने से आद्रवन लेहड़ा देवी मंदिर सील
सुप्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर के पुजारी परिवार के कुछ लोगो को कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण लेहडा मंदिर में पूजा अर्चना को कुछ समय के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
माता लेहड़ा देवी का मंदिर द्वापरयुग में पाण्डव के वनवास के समय का माना जाता है। इसी आद्रवन में पाण्डवो ने अज्ञातवास के समय कुछ दिन यहाँ निवास किया था। माता की पूजा अर्चना करने से उस समय माता ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया की जल्द ही तुम्हें तुम्हारा द्वारा छीना हुआ राज्य वापस मिलेगा।
ऐसी मान्यता है।