Tue. Jan 7th, 2025

लक्ष्मीपुर : करमाहवा खुर्द गांव को स्वास्थ्य विभाग ने कराया सैनिटाइजर – महराजगंज से विश्वामित्र मिश्र

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए करमहवा खुर्द गांव में स्वास्थ्य विभाग ने किया सैनिटाइजरblank

महराजगंज लक्ष्मीपुर  बाजार क्षेत्र के गांव करमहवा खुर्द में लगातार दो दिन के जांच में कोराना संक्रमण के मरीज बढ जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग समेत शासन व प्रशासन सकते में आ गए । गांव के लोगो के बचाव के लिए कैंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है । बुधवार को दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पंहुचा कर गांव में सैनिटाइजर किया । गांव के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान मोहम्मद युनूस खान पुलिस के जवान मैजूद रहे।

Related Post