Tue. Jan 7th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने आगामी त्यौहार और 15 अगस्त के सुरक्षा को लेकर जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 30-07-2020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने आगामी त्यौहार और 15 अगस्त के सुरक्षा को लेकर जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कीblank blank

दिनांक 29-07-2020 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेन्सियों की बैठक की गई । जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल 43वीं वाहिनी जनपद सिद्धार्थनगर के कमाण्डेंट अमित कुमार, सीमा सुरक्षा बल 50वीं वाहिनी बलरामपुर के डिप्टी कमाण्डेंट विक्रमजीत एवं सीमा सुरक्षा बल 66वीं वाहिनी महराजगंज के सहायक कमाण्डेंट जंग बहादुर यादव,सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ व दिलीप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर तथा सीमा सुरक्षा बल की आसूचना/अभिसूचना इकाई, जनपद सिद्धार्थनगर की आसूचना/अभिसूचना इकाई, इन्टेलिजेन्ट ब्यूरो, विशेष सूचना शाखा के प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ, मोहाना,कपिलवस्तु,लोटन मौजूद रहें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारो एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत अभिसूचना एवं आसूचना का त्वरित आदान-प्रदान और सभी सुरक्षा एजेन्सियों में संवाद, समन्वय, परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करना था । भविष्य में भी नियमित ऐसी गोष्ठियों का आयोंजन किया जायेगा ।

Related Post