Tue. Jan 7th, 2025

थाना कोतवाली पुलिस व एस.ओ.जी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का अनावरण,चोरी के माल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 30.07.2020blank blank

थाना कोतवाली पुलिस व एस.ओ.जी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का अनावरण,चोरी के माल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में* दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाहीः-

थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर दिनाँक 29.07.2020 को वादी हसमत अली पुत्र सोहरत अली निवासी ग्राम बिनैका थाना व जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दो अदद वेल्डिंग मशीन, गलेन्डर एवं टुल्लू पम्प चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 212/20 धारा- 379, 188, 269 41/411, 413 भा.द.वि. व 3 महामारी अधिनियम व धारा- 51( B) आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया । थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस व एस.ओ.जी. सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम को जरिए मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया गया कि मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामान के साथ दो व्यक्ति जमुआर नाला से पहले बाईपास तिराहे पर मौजूद हैं । उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दो खड़े संदिग्ध व्यक्तियों को घेरकर नियमानुसार पकड़ा गया, जिनके पास से एक बोरी में चोरी का सामान उपरोक्त बरामद हुआ । गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण

1- बेल्डिंग मशीन- 02 अदद
2- कटर मशीन- 03 अदद
3- टूल्लू पम्प- 01 अदद
4- लेडिज घड़ी सोनाटा- 01 अदद
5- मोबाइल रीयल मी कम्पनी का – 01 अदद
6- मंगल सूत्र का लाकेट- 01 अदद
7- कनैती- 01 अदद
8- छोटी बाली- एक अदद

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1- विजय वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा सा0 भीमापार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।
2- गुड्डू उर्फ पाण्डू उर्फ आफताब सिद्दीकी पुत्र मो0 इसहाक सा0 आजादनगर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1- राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 पंकज पाण्डेय, प्रभारी एस.ओ.जी. जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 द्वारिका प्रसाद चौधरी, प्रभारी चौकी जेल थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी आनन्द यादव, एस.ओ.जी. टीम सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी अवनीश सिंह, एस.ओ.जी. टीम सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी पवन तिवारी, एस.ओ.जी. टीम सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, एस.ओ.जी. टीम सिद्धार्थनगर
8- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा एस.ओ.जी. टीम सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी विवेक मिश्र सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी ओमवीर यादव, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर ।

Related Post