Sun. Jan 5th, 2025

आगामी त्यौहारो, राम मंदिर शिलान्यास एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेन्सियों की कस्टम गेस्ट हाउस बढ़नी में की गई बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 31-07-2020blank blank

आगामी त्यौहारो, राम मंदिर शिलान्यास एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेन्सियों की कस्टम गेस्ट हाउस बढ़नी में की गई बैठक

आज दिनांक 31-07-2020 को दावा शेरपा,अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर, आर0के0 भारद्वाज, पुलिस उप-महानिरीक्षक, प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ उ0प्र0 लखनऊ, नोडल पुलिस अधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर व विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जनपद में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेन्सियों की कस्टम गेस्ट हाउस बढ़नी में बैठक की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक, जनपद कपिलवस्तु राज्य नेपाल, सीमा सुरक्षा बल 43वीं वाहिनी जनपद सिद्धार्थनगर के कमाण्डेंट श्री अमित कुमार, सीमा सुरक्षा बल 50वीं वाहिनी बलरामपुर के डिप्टी कमाण्डेंट बसंत सिंह, सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, तथा सीमा सुरक्षा बल की आसूचना/अभिसूचना इकाई, जनपद सिद्धार्थनगर की आसूचना/अभिसूचना इकाई, इन्टेलिजेन्ट ब्यूरो, विशेष सूचना शाखा के प्रभारी, एन0बी0 युनिट, राम अचल, कस्टम अधीक्षक बढ़नी व तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ, मौजूद रहें ।

अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर महोदय द्वारा बताया गया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारो, राम मंदिर शिलान्यास एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत अभिसूचना एवं आसूचना का त्वरित आदान-प्रदान और सभी सुरक्षा एजेन्सियों में संवाद, समन्वय, परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करना था । भारत-नेपाल पर तैनात सभी सुरक्षा एजेन्सी व पुलिस संयुक्त रूप से बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखें तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जाए ।

अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी इस तरह की गोष्ठी नियमित रूप से की जाए जिससे सुरक्षा एजेन्सियों व पुलिस के बीच संवाद, समन्वय व परस्पर सहयोग बना रहे ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464