Sat. Jan 4th, 2025

कोविड19 के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर

दिनाँक-31-07-020

कोविड19 के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें

General Advisory-
कोरोना (कोविड़-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क का उपयोग और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।

*Agronomy (crop) Advisory*-
यह समय चारे के लिए ज्वार की बुवाई के लिए उप्युक्त हैं अतःकिसानभाई पूसा चरी-9, पूसा चरी-6 या अन्य सकंर किस्मों की बुवाई करे।
*SMS Advisory*-
जिन किसानों की टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन व अगेती फूलगोभी की पौध तैयार है, वे मौसम को मध्यनजर रखते हुए रोपाई मेंडों (ऊथली क्यारियों) पर करें तथा जल निकास का उचित प्रबन्ध रखें।
*Horticulture Advisory*-
फलों (आम, नीबू तथा अमरुद) के नऐ बाग लगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता के पौधों का प्रबन्ध करके इनकी रोपाई शीघ्र करें।

*Animal Husbandry advisory*-
गलाघोंटू तथा लंगड़िया बूखार

Notice:-
यह कृषि मौसम सलाह भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के नियमों के अनुसार मौसम और कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी की जाती है।

Related Post