Sun. Jan 5th, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़/अम्बेडकर नगर

दिनाक-04-08-020

मंगलवार की सुबह अंजय यादव का शव खेत में मिलने के बाद से घटना में प्रेम प्रसंग का मामला, एसपी ने किया खुलासा

आलापुर अम्बेडकर नगर। मंगलवार की सुबह जैती गांव के 28 वर्षीय अंजय यादव का शव खेत में मिलने के बाद से घटना में ग्रामीणों की आशंकाए हत्या की ओर बढ़ रही थीं । घटना स्थल पर परिस्थितियां कुछ ऐसा ही बयां कर रही थी। पुलिस की शुरू हुई कार्रवाई के कुछ घण्टे के बाद घटना के खुलासे के जो दावे किए गए वह ग्रामीणों की आशंकाओं के ठीक विपरीत रही परन्तु एक बात सामान्य रही तो सिर्फ प्रेम प्रसंग की। मालूम हो जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र की उक्त घटना में पुलिस का दावा है कि अपने पति से अलग-थलग रह रही जैती गांँव की ही महिला रंगीता का मृतक अंजय यादव से लगभग छः माह पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।बीते सोमवार की सुबह रंगीता रक्षाबंधन त्योहार में शामिल होने के लिए अपने मायके मैंदी पहुंची थी जबकि मायके जाने के पहले अंजय यादव ने मना किया था और रंगीता से हल्का विवाद भी हुआ था। शाम को रंगीता के घर वापसी पर दोनों में एक बार फिर विवाद हुआ जो पूरी तरह तल्ख रहा पुलिस के मुताबिक कुछ क्षण में रंगीता जब खाना बनाने लगी उसी वक्त रंगीता के घर के एक कमरे में अंजय यादव ने फांँसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।जानकारी होने के उपरांत रंगीता अपने छोटे बच्चों की मदद से शव को गांव के खेत में फेंक दिया।आरोपित महिला पुलिस की हिरासत में है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भी आने का आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में किए गए घटना के खुलासे के दौरान आलापुर क्षेत्राधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे जलालपुर क्षेत्राधिकारी आरपी राय थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज मौजूद रहे।

(लखनऊ से  अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट———-)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464