Tue. Jan 7th, 2025

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है कानून मंत्री बृजेश पाठक और उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी हुए कोरोना संक्रमित

ब्रेकिंग न्यूज़/कोरोना यूपी

दिनाँक-05-08-020

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है कानून मंत्री बृजेश पाठक और उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी हुए कोरोना संक्रमितblank

योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं. अब *कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.* कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया था.

इससे पहले योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बीते महीने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उपेंद्र तिवारी से पहले योगी सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं. कोरोना महामारी की वजह से रविवार को यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया. वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं.

Related Post