Sat. Mar 29th, 2025

सिद्धार्थनगर जनपद को बुजुर्गो की समस्या का निश्तारण करने में जनपद को मिला प्रथम स्थान

सिद्धार्थनगर ब्यूरो
05 अगस्त 2020

सिद्धार्थनगर जनपद को बुजुर्गो की समस्या का निश्तारण करने में जनपद को मिला प्रथम स्थान

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नीति आयोग द्वारा पूरे देश में चयनित 116 जनपदों में बुजुर्गो की देखभाल हेतु माह जून 2020 से “सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी अभियान” के अन्तर्गत संचालित कराया गया। जिसमें बुजुर्ग व्यक्तियो को फोन से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कराया गया। जनपद में 17459 बुजुर्गो से सम्पर्क किया गया जिसमें 1135 शिकायत प्राप्त हुई तथा 1067 बुजुर्गो की शिकायतों का निस्तारण कराया गया है। नीति आयोग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

(सिद्धार्थनगर से न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट——————-)

Related Post