Sun. Apr 20th, 2025

नीति आयोग द्वारा पूरे देश में चयनित 116 जनपदों की माह फरवरी 2020 की डेल्टा रैकिंग मे सिद्धार्थनगर को मिला दूसरा स्थान

सिद्धार्थनगर
06 अगस्त 2020

नीति आयोग द्वारा पूरे देश में चयनित 116 जनपदों की माह फरवरी 2020 की डेल्टा रैकिंग मे  सिद्धार्थनगरblank blank को मिला दूसरा स्थान

नीति आयोग द्वारा यह रैंकिग स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना में कराये गये कार्यो के मूल्याकंन के आधार पर नीति आयोग द्वारा जारी किया जाता है। नीति आयोग द्वारा जारी रैकिंग में जनपद सिद्धार्थनगर को पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
नीति आयोग द्वारा जारी रैकिंग में जनपद को द्वितीय रैंकिग प्राप्त होने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को बधाई दी है।
इसके अलावा महात्वाकांक्षी जनपदों का चयन 01 अप्रैल 2018 को शुरू किया गया था। 02 वर्षो की (अप्रैल 2018 से जुलाई 2020 तक) जारी रैकिंग में भी जनपद सिद्धार्थनगर को पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र–)

Related Post