ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तरप्रदेश
दिनाँक-07-08-020
अयोध्या में भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण व समीक्षा बैठक
अयोध्या में भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब फिर कोविड-19 के नियंत्रण व बचाव के लिए मैदान में डट गए हैं। वह शुक्रवार को बरेली में अफसरों संग समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद नोएडा जाएंगे। जहां वह शनिवार सुबह अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का लोकार्पण व समीक्षा बैठक करेंगे। यहां से वो सहारनपुर
जाएंगे।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। जहां कोरोना से बचाव के लिए किए गए उपाय और जमीनी हालात का जायजा लेंगे। बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4658 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 61 लोगों की मौत हुई।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख आठ हजार 974 हो गई है जिसमें 63,402 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में इस समय 43654 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1918 लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा चुके हैं।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट————-)