ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 07-08-2020
मां ने अपने 11 माह की बच्ची की हत्या कर खेत में फेंका शव
दिनांक 04-08-2020 को थाना खेसराहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कलनाखोर के खेतों में एक 11 माह की बच्ची का शव मिला था, जिसकी पहचान निध्या पुत्री रिंकू निषाद के रूप में हुई घटना के संबंध में आज दिनांक 07-08-2020 को वादी मुकदमा रिंकू निषाद द्वारा थाना खेसरहा पर एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना खेसरहा पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2020 धारा 302/201 भादवि0 बनाम पारो उर्फ़ अनुराधा पंजीकृत किया गया | पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है |
अभियुक्ता द्वारा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष दर्ज अपने बयान में अपनी 11 माह की बच्ची को जहर देकर खेत में फेंकने की बात स्वीकार की है | विवेचना प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है |
(Pro सेल की प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर)
(न्यूज़ 17 इंडिया से चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—)