Sun. Jan 5th, 2025

घाघरा खतरे के निशान से ऊपर, जनपद मऊ के तहसील मधुबन में कई गांव बाढ़ से प्रभावित ,एन डी आर एफ की टीम तैनात

ब्रेकिंग न्यूज़/मऊ-तहसील मधुबन

दिनाँक-07-08-020

घाघरा खतरे के निशान से ऊपर, जनपद मऊ के तहसील मधुबन में कई गांव बाढ़ से प्रभावित ,एन डी आर एफ की टीम तैनातblank blank blank

घाघरा का जलस्तर बढ़ने के कारण जनपद मऊ के तहसील मधुबन में कई गांव जब से घिर चुका है , जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है , वहां के लोग मुख्य मार्ग से कट चुके हैं इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , 11वीं एनडीआरएफ हेड क्वार्टर बनारस से संपर्क करके गोरखपुर से निरीक्षक डी पी चंद्रा के नेतृत्व में 30 सदस्यी टीम बाढ़ क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है जनपद मऊ के अपर जिलाधिकारी लाल बाबू, तहसीलदार ओम प्रकाश ने एनडीआरएफ के साथ बाढ़ से प्रभावित गांव का निरीक्षण किया , और गांव के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आश्रय स्थल चिन्हित कर दिया गया है, बाढ़ चौकीया बनाया गया है, साथ ही साथ पशुओं के चारे की व्यवस्था और मेडिकल व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया है,

सभी से अनुरोध किया की स्थिति इससे ज्यादा भयावह हो उसके पहले सभी लोग गांव खाली करें और आश्रय स्थल में सरण ले, साथ ही एनडीआरएफ की टीम कमांडर निरीक्षक डीपी चंद्रा ने बाढ़ के दौरान क्या सावधानियां बरतनी है इसके बारे में गहन जानकारी देकर गांव के लोगों को जागरूक किया एवं कोविड-19 को भी ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का क्रियाकलाप न करें ,

NDRF की टीम लगातार भागों में बोटों से प्रत्येक गांव का पेट्रोलिंग कर रहा है , ताकि किसी भी जल आपातकालीन स्थिति मे त्वरित कार्रवाई किया जा सके और जनधन के नुकसान से बचा जा सके, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम घाघरा नदी के जल स्तर पर नजर बनाई हुई है ,और लोगों को जागरूक कर रही है |

(NDRF के द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति ———)

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—-)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464