Thu. Jan 16th, 2025

जिला सेवायोजन कार्यालय, सिद्धार्थनगर द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेले का किया गया आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
07 अगस्त 2020

जिला सेवायोजन कार्यालय, सिद्धार्थनगर द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेले का किया गया आयोजन

जिला सेवायोजन कार्यालय, सिद्धार्थनगर द्वारा एक आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 13.08.2020 अपरान्ह 5:00 बजे तक है। जिसमें शिवशक्ति बायो टेक्नालाॅजिस लि0 पद सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, कल्याणी सोलर पावर पद मल्टीटास्किंग, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0 लि0 पद मल्टीटाॅस्किंग एवं मगध एग्रो टेक पर फिल्ड एक्जीक्यूटिव कुल 04 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। इच्छुक अभ्यर्थी से अनुरोध है कि वे कम्पनी का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल (sevayojan.up.nic.in) पर देखकर अपनी योग्यता व अभिरूचि के अनुसार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को आॅनलाइन सेवायोजन पोर्टल (sevayojan.up.nic.in) पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा।
उक्त रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। आवेदित अभ्यर्थी को उनके दिये गये मोबाइल नम्बर पर नियोजक/कम्पनी द्वारा फोन पर ही साक्षात्कार लिया जायेगा व चयन की सूचना भी फोन पर ही दी जायेगी। उक्त आशय की जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने अपनी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—-)

Related Post