ब्रेकिंग न्यूज़/अयोध्या-हनुमानगढ़ी
दिनाँक-05-08- 020
05 अगस्त को पूज्य महन्थ हनुमानगढ़ी बजरंगदास जी ने पीएम मोदी को मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 अगस्त, 2020) को रामजन्मभूमि के शिलान्यास के लिए अयोध्या पहुँचने पर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर दर्शन करने पहुंचे तो
उस समय हनुमानगढ़ी के पूज्य महन्थ बजरंगदास जी ने उनको मुकुट पहनाकर मंदिर के द्वार पर स्वागत किया। उसके बाद में पी एम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना किये बाद में बजरंगबली के मूर्ति के सामने मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।
ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति भाव से अयोध्या धाम में पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करता है उनकी सभी मनोकामनायें बजरंगबली अवश्य पूरी करते हैं।
कलियुग में एक कहावत है:-
कलियुग केवल नाम अधारा ।
सुमिरि सुमिरि नर उतरहुँ पारा ।।
महावीर जब नाम सुनावें।
भुत पिशाच निकट नहीं आवें।।
नासे रोग हरे सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत वीरा ।।
संकट ते हनुमान छुडावैं।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावें।।
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता।
असवर दीन जानकी माता ।।
राम रसायन तुम्हरे पासा।
सदा रहो रघुपति के दासा।।
कौन सो संकट मोहिं गरीब पर।
जो तुमसे नही जात है टारो।।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु ।
जो कछु संकट होही हमारो ।।
पवन तनय संकट हरण, मंगलमूर्ति रूप ।
राम लखन सीता सहित हृदहुं बसहुँ सुर भूप ।।
#पवन सूत हनुनान की जय#
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट——)