Fri. Apr 4th, 2025

कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पूरी तरह सादगीपूर्ण,कम से कम लोगों की उपस्थित में मनाया जायेगा

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-11-08-020

कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पूरी तरह सादगीपूर्ण,कम से कम लोगों की उपस्थित में मनाया जायेगाblank blank

सिद्धार्थनगर 11 अगस्त 2020
गत दिवस 74वाॅ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पूरी तरह सादगीपूर्ण, कम से कम लोगों की उपस्थित में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर मनाया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जायेगा और इसी तरह समस्त विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं आदि में ध्वजा रोहण अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा तथा पूर्व की भांति सरकारी भवनों, चैराहो पर सजावट कराई जायेगी । इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेशचन्द्र निगम, तहसीलदार शोहरतगढ़, क्षेत्राधिकारी सदर दिलीप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्या व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—–)

Related Post