Mon. Jan 6th, 2025

कोरोना काल मे बच्चो ने घर में ही मनाया श्रीकृष्णजन्माष्टमी

ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-आनन्दनगर–श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
दिनाँक–11-08-020

कोरोना काल मे बच्चो ने घर में ही मनाया श्रीकृष्णजन्माष्टमीblank blank

आज आनन्दनगर में कोरोना कॉल में भी बच्चो ने घर मे ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। इस पर्व में बच्चों ने अपने को श्रीकृष्ण व राधा की भूमिका में सभी का मन मोह लिया। मार्कण्डेय मिश्र ने जहाँ बाल्यावस्था का प्रभु श्रीकृष्ण का पोशाक पहन लोगो को लुभाया,वही वैष्णवी पाण्डेय ने युवा श्रीकृष्ण एवम अनन्या ने राधा का पोशाक पहन सभी लोगो के मन को लुभाया,

परिवार के लोगो ने प्रभु श्रीकृष्ण एवम राधा की भूमिका निभा रहे सभी बच्चों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और परिवार के सदस्यों ने मंगल गीत गाया और प्रभु श्रीकृष्ण भगवान की आरती उतारी गई।
न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र के तरफ से सभी बाल कलाकार को जन्माष्टमी की अनन्त शुभकामनाएं।

(न्यूज़ 17 चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट—)

Related Post