Wed. Apr 2nd, 2025

आगामी पांच दिनों में 12 अगस्त से अगस्त 16 तक हल्की बारिश का अनुमान है

ब्रेकिंग न्यूज़/मौसम अपडेट
दिनाँक-11-08-020

आगामी पांच दिनों में 12 अगस्त से अगस्त 16 तक हल्की बारिश का अनुमान है

*मौसम और कृषि परामर्श सेवा*
*कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर*
*भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*

Issued On: 11-08-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)

*पूर्वानुमान*:-

आगामी पांच दिनों में 12 अगस्त से अगस्त 16 तक हल्की बारिश का अनुमान है।

* इन 5 दिनों में कुल 10 से 25 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है।

*अधिकतम तापमान 32-35 और न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।

* आसमान मध्यम से भारी बादल छाए रहने के आसार हैं।

* अधिकतर पूर्वी हवा औसत 14-20 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।

*सूर्य प्रकाश सिंह*
कृषि मौसम विशेषज्ञ

*अर्जुन सिंह यादव*
मौसम प्रेक्षक
केवीके सोहना, सिद्धार्थ नगर
*SMS Advisory*-
मक्का में नाइट्रोजन प्रति हेक्टेयर 40 किग्रा (87 किग्रा यूरिया) की दूसरी व अन्तिम टाप ड्रेसिंग बोआई के 45-50 दिन बाद, नरमंजरी निकलते समय करनी चाहिए। ध्यान रहे कि खेत में उर्वरक प्रयोग करते समय पर्याप्त नमी हो।

*Horticulture Advisory*-

शिमला मिर्च, टमाटर व गोभी की मध्यवर्गीय किस्मों की बोआई पौधशाला में पूरे माह कर सकते हैं, जबकि पत्तागोभी की नर्सरी डालने का उचित समय माह के अन्तिम सप्ताह से शुरू होता है।

*Agronomy (crop) Advisory*-
धान में खैरा रोग
पहचान-
यह रोग जिंक की कमी के कारण होता है। इस रोग में पत्तिया पीली पड़ जाती हैं, जिस पर बाद में कत्थई रंग के धब्बे बन जाते हैं।
रोकथाम-
खैरा रोग की रोकथाम के लिए प्रतिहेक्टेयर 5 किग्रा. जिंक सल्फेट तथा 2.5 किग्रा. चूना या 20 किग्रा. यूरिया को 1000 ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें।

*Notice*-
*यह कृषि मौसम सलाह भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के नियमों के अनुसार मौसम और कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी की जाती है

*Animal Husbandry advisory*-
मच्छरों से बचाव के लिए पशुशाला के पास नीम की पत्ती का धुँआ करें।

Related Post