Thu. Feb 6th, 2025

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर गड़बड़ी मामले में दिए जांच के आदेश

blankब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ यूपी
दिनाँक-12-08-02

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर गड़बड़ी मामले में दिए जांच के आदेशblank

स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन के यूपीपीसीएल अध्यक्ष को जांच के निर्देश ।

लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश ।

भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भी कार्यवाही के निर्देश ।

लखनऊ स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मामले में कार्रवाई ।

स्टेट हेड यूपी EESL और प्रोजेक्ट मैनेजर L&T को सस्पेंड किया गया ।

गलत तरीके से स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने के मामले में कार्यवाही ।

(लखनऊ से डॉ0 विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट———–)

Related Post