ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-13-08-2020
भाजपा को जनता की परेशानी की रत्ती भर फ़िक्र नही-अखिलेश यादव![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
लखनऊ-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास का नारा देने वाली भाजपा ने खुद ही इसे बेमानी बना दिया है
भाजपा को जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं है यह सिर्फ अपनी सुविधाओं का ही ख्याल रखते हैं
जन्माष्टमी पर लाखों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा कर दिया जनता की श्रद्धा और आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ इससे पहले कभी नहीं हुआ
यूपी में त्योहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति के बड़े-बड़े दावों का झूठ सामने आ गया है ऊर्जा मंत्री उप मुख्यमंत्री तक के इलाके भी अंधेरे में डूबे रहे
भाजपा सरकार ने विद्युत स्थिति में सुधार के लिए कोई रुचि नहीं ली उसके कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ
यादव ने आरोप लगाया कि जो स्मार्ट मीटर लगे हैं उनकी गुणवत्ता पर संदेह है उस संबंध में मुख्यमंत्री जी तक शिकायतें पहुंची पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
स्मार्ट मीटर के नाम पर बहुत घोटाला हुआ है इतने बड़े कांड के लिए कौन जिम्मेदार है भाजपा राज में घोटाले का यह नया मामला हो सकता है
भाजपा राज में विकास तो नहीं हुआ पर नफरत अफवाह तथा समाज को बांटने वाली गतिविधियां जरूर हुई हैं
अखिलेश ने कहा कि सपा की मांग है कि स्मार्ट मीटर तुरंत हटाया जाए तथा उपभोक्ताओं से हुई लूट की भरपाई सरकार करे
उपभोक्ताओं के छह महीनों के बिजली के बिल माफ किए जाए किसानों के ट्यूबबेलों से सभी प्रकार के मीटर हटाकर पहले की तरह व्यवस्था की जाए
(लखनऊ से विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—–)