Tue. Apr 1st, 2025

घर की दीवाल गिरने से 14 साल के लड़के की मौके पर हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-दिनाँक-14-08-020

घर की दीवाल गिरने से 14 साल के लड़के की मौके पर हुई मौतblank blank

महराजगंज जिले के अंतर्गत  फरेन्दा तहसील ग्राम सभा मथुरा नगर के डोड़ापुर टोला पर एक घर का दीवार गिर जाने के कारण एक 14 साल के लड़के का देहांत हो गया सूचना मिलते ही मौके पर आनंदनगर पंचायत के नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल पहुँचकर परिवार वालो के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया, उनके साथ में राजेश मौर्य बीडीसी अजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Post