ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-दिनाँक-14-08-020
घर की दीवाल गिरने से 14 साल के लड़के की मौके पर हुई मौत
महराजगंज जिले के अंतर्गत फरेन्दा तहसील ग्राम सभा मथुरा नगर के डोड़ापुर टोला पर एक घर का दीवार गिर जाने के कारण एक 14 साल के लड़के का देहांत हो गया सूचना मिलते ही मौके पर आनंदनगर पंचायत के नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल पहुँचकर परिवार वालो के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया, उनके साथ में राजेश मौर्य बीडीसी अजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।