Wed. Apr 2nd, 2025

अवैध अपमिश्रित शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ महिला अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़/PRO सेल
दिनांक 14.08.2020

अवैध अपमिश्रित शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ महिला अभियुक्त गिरफ्तार

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, मद्य-निष्कर्षण तथा अवैध परिवहन के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.08.2020 को प्रातः 10:00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम खखरा के पास बगीचे में उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य प्रभारी चौकी कठेला, महिला आरक्षी सहित पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से अपमिश्रित एवं अवैध मदिरा का विनिर्माण करते हुए एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 48 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब सहित अवैध शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई । जिसके आधार पर अभियुक्त महिला के विरुद्ध मु0अ0सं0 220/2020 धारा 272 आईपीसी व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। यह महिला अभियुक्त अपमिश्रित कच्ची शराब के निर्माण करने की आदती बताई जा रही थी। इस गिरफ़्तारी और बरामदगी में चौकी कठेला के पुलिस बल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. पार्वती देवी पत्नी रामकिशन निवासी खखरा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर

बरामदगी-
1. 48 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब।
2. एक किग्रा नौसादर।
3. 1 किग्रा यूरिया।
4. 800 ग्राम फिटकरी।
6.दो कुंतल लहन (मौके पर नष्ट किया गया)
5. शराब बनाने के उपकरण यथा भट्टी, नलकी, भदेला, स्टील ड्रम,

पुलिस टीम का विवरण-
1. उपनिरीक्षक राजेश कुमार मौर्य प्रभारी चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3.हेड कांस्टेबल दीनानाथ, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. कांस्टेबल राम अवधेश, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. कांस्टेबल रामेश्वर चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
7. कांस्टेबल अर्जुन, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
8.कांस्टेबल राम सेवक, चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
9. महिला आरक्षी रुनझुन थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
10. महिला आरक्षी रंभा यादव थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
11. कांस्टेबल धर्मेंद्र थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
12. कांस्टेबल अनिल सिंह थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट—–)

Related Post