Mon. Mar 31st, 2025

74वें स्वत्रता दिवस के पवन पर्व के मौके पर ध्वजा-रोहण कर राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रमेश चौहान खेलकूद के बारे में बच्चों को दिया प्रशिक्षण।

ब्रेकिंग न्यूज़/बस्ती-
दिनाँक-15-08-020

74वें स्वत्रता दिवस के पवन पर्व के मौके पर ध्वजा-रोहण कर राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रमेश चौहान खेलकूद के बारे में बच्चों को दिया प्रशिक्षण।blank blank blank

आज 15 अगस्त आजादी के पावन पर्व पर (74 वें) स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि बरिष्ठ संपादक डॉ0 विरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह से जीवन में स्वास्थ्य,शिक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है उसी तरह से जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन भी आवश्यक है। ग्राम बनहा के फील्ड में 1600 मीटर का प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम,भी किया गया ।
400 मीटर का एक राउंड का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण,दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले विजय गोरखपुर और अन्य प्रतियोगीयों को मुख्य अतिथि एवम बरिष्ठ संपादक डा0विरेन्द्र कुमार,गाम प्रधान बनहाँ सुरेन्द्र शर्मा एवं रमेश चौहान द्वारा किया गया ।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तरीय धावक टीम जों कि 1999 से रमेश चौहान (बरिष्ठ खिलाडी राष्ट्रिय स्तर )एवम उनकी टीम ने खुद के प्रेरणा से क्षेत्र के लोगो को लगातार प्रशिक्षित कर रहे हैं। और आधिक संख्या में लोग सेना एव पुलिस बल में भर्ती हो रहें है जिससें फिल्ड का मान एव गौरव बढ़ रहा है ।।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट- अतिथि ग्राम प्रधान बरहां, सुरेन्द्र शर्मा रामतौल यादव, रामचंद्र मौर्या एवम अन्य गणमान्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

(न्यूज़ 17 इंडिया से चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र ———)

Related Post